सीधी।संजय गांधी टाइगर रिजर्व दुबरी रेंज से एक अच्छी खबर आई है. जहां एक बाघिन ने आठ शावकों को जन्म दिया है. इस खबर से लोगों में भी खुशी की लहर है. आठ नन्हें शावकों के आ जाने से जंगल की रौनक बढ़ गयी है. वहीं संजय टाईगर में बाघों की संख्या बढ़ने से अब र्यटकों को भी बाघ और बाघीन देखने को आसानी से मिल रहे हैं.
संजय गांधी नेशनल पार्क में बाघिन ने 8 शावकों को दिया जन्म, विभाग में खुशी की लहर - पर्यटकों की संख्या
संजय दुबरी नेशनल पार्क में एक बाघिन ने आठ शावकों को जन्म दिया है. नन्हें शावकों के आ जाने से जंगल की रौनक बढ़ गयी है. वहीं इस खबर से विभाग में खुशी की लहर है.
संजय गांधी टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल लगभग 466.7 किमी वर्ग में फैला हुआ है, जहां वन्य जीव खुलेआम विचरण करते देखे जा सकते हैं. इस नेशनल पार्क में अब धीरे- धीरे बाघों की संख्या बढ़ रही है. यहां लगभग दो दर्जन से अधिक बाघों की संख्या हो गई है.
अधिकारियों का मानना है कि प्रचार प्रसार की कमी से पर्यटकों की संख्या नहीं बढ़ रही है, फिर भी हर साल की अपेक्षा तीन गुना पर्यटकों की संख्या बढ़ती है. दुबरी रेंज के अधिकारी का कहना है कि पार्क में जो भी टाइगर हैं उनकी ब्रीडिंग पोटेंशियल वाली है, जो हर दो साल में बच्चे दे रहे है. मौजूदा वक्त में आठ नये शावक है जो जंगल क्षेत्र में घूम रहे है, इन शावकों में से एक शावक पर्यटक जोन में है. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.