मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संजय गांधी नेशनल पार्क में बाघिन ने 8 शावकों को दिया जन्म, विभाग में खुशी की लहर - पर्यटकों की संख्या

संजय दुबरी नेशनल पार्क में एक बाघिन ने आठ शावकों को जन्म दिया है. नन्हें शावकों के आ जाने से जंगल की रौनक बढ़ गयी है. वहीं इस खबर से विभाग में खुशी की लहर है.

tigress gave birth to eight cubs
बाघिन ने दिया आठ शावकों को जन्म

By

Published : Feb 3, 2020, 10:22 PM IST

सीधी।संजय गांधी टाइगर रिजर्व दुबरी रेंज से एक अच्छी खबर आई है. जहां एक बाघिन ने आठ शावकों को जन्म दिया है. इस खबर से लोगों में भी खुशी की लहर है. आठ नन्हें शावकों के आ जाने से जंगल की रौनक बढ़ गयी है. वहीं संजय टाईगर में बाघों की संख्या बढ़ने से अब र्यटकों को भी बाघ और बाघीन देखने को आसानी से मिल रहे हैं.

बाघिन ने दिया आठ शावकों को जन्म


संजय गांधी टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल लगभग 466.7 किमी वर्ग में फैला हुआ है, जहां वन्य जीव खुलेआम विचरण करते देखे जा सकते हैं. इस नेशनल पार्क में अब धीरे- धीरे बाघों की संख्या बढ़ रही है. यहां लगभग दो दर्जन से अधिक बाघों की संख्या हो गई है.


अधिकारियों का मानना है कि प्रचार प्रसार की कमी से पर्यटकों की संख्या नहीं बढ़ रही है, फिर भी हर साल की अपेक्षा तीन गुना पर्यटकों की संख्या बढ़ती है. दुबरी रेंज के अधिकारी का कहना है कि पार्क में जो भी टाइगर हैं उनकी ब्रीडिंग पोटेंशियल वाली है, जो हर दो साल में बच्चे दे रहे है. मौजूदा वक्त में आठ नये शावक है जो जंगल क्षेत्र में घूम रहे है, इन शावकों में से एक शावक पर्यटक जोन में है. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details