सीधी। जिले के रामपुरनैकिन में जन्माष्टमी के एक दिन पहले अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सुबह जब लोग पूजा करने पहुंचे, तो मंदिर का समान बिखरा हुआ था. जिससे इलाके के लोगों में आक्रोश दिखाई दिया.
राधाकृष्ण मंदिर में बदमाशों ने हाथ किया साफ, कई कीमती सामान लेकर फरार हुए बदमाश - SIDHI NEWS
सीधी के रामपुरनैकिन गांव में जन्माष्टमी के एक दिन पहले ही राधा कृष्ण मंदिर में चोरी हो गई. चोर राधा और कृष्ण की मूर्ति को छोड़कर सभी गहने और कीमती वस्त्र लेकर फरार हो गए. हालांकि अब तक मंदिर के पुजारी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है.
पूरा मामला सीधी जिले रामपुरनैकिन का है. जहां के एकलौते राधाकृष्ण मंदिर पर चोरों की नजर पड़ गई. जन्माष्टमी के पहले दिन बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. राधा और कृष्ण की मूर्ति को छोड़कर बदमाशों ने सभी गहने और कीमती वस्त्र लेकर फरार हो गए. वहीं अब तक मंदिर के पुजारी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है. एक भक्त का कहना है कि चोरों ने मंदिर में धावा बोल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.बहरहाल सीधी में यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी राम मंदिर से मूर्तिया चोरी की घटना सामने आ चुकी है. जिसमें अभी तक पुलिस को मूर्ति खोजने में कामयाब नहीं हुई है.