मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने एसपी से लगाई मदद की गुहार - पीड़ित महिला

जिले के जमोडी थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद में एक महिला की आरोपी ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित महिला ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है.

Woman pleads for help from SP
महिला ने एसपी से लगाई मदद की गुहार

By

Published : Jan 10, 2021, 8:10 PM IST

सीधी।जिले में अपराधी कितने बेखौफ नजर आ रहे हैं. इसका अदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बच्चों के विवाद में आरोपी ने घर में घुसकर बच्चों और महिला की जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. पीड़ित महिला के शरीर पर कई गंभीर निशान हैं. बावजूद इसके पुलिस ने निर्भय कार्रवाई ना कर दोनों पक्ष पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

महिला ने एसपी से लगाई मदद की गुहार

जानकारी के मुताबिक सीधी के पडरा गांव निवासी सीमा साकेत आज अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां उसके शरीर पर मारपीट के निशान दिखाई दिए. पीड़ित सीमा का कहना है कि 2 दिन पहले मेरा बेटा अंकुर साकेत बाहर खेल रहा था. तभी शराब के नशे में अंजली जायसवाल बेटे को मारने लगा. जिसके बाद मैं अपने बेटे को बचाने दौड़ी तो मुझे भी मारने लगा. मैं भागकर घर आ गई, लेकिन आरोपी ने घर में घुसकर लात-घूसा से मारा. वहीं तलवार लेकर मारने की कोशिश की.

जमोडी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई रही है. जिसकी जांच होनी चाहिए. वहीं पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक का कहना है कि माहिला शिकायत लेकर आई है. तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details