सीधी।जिले के ग्राम पदखुरी में रेलवे ने ग्रामवासियों से वादा किया था कि जिसकी जमीन अधिग्रहण में आएगी उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और मुआवजा राशि दी जाएगी, लेकिन अब रेलवे अपने वादों से मुकरते नजर आ रही है. बता दें कि रेलवे का काम तो शुरू कर दिया है. लोगों ने अपनी जमीन भी रेलवे को दे दी है, लेकिन अभी तक ग्रामिणों के जमीन के बदले उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया. मुआवजा राशि न मिलने से ग्रामीण काफी परेशान है. ग्रामिणों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी थी पर अभी तक किसी ने भी कोई समाधान नहीं किया है, जिससे कारण ग्रामिणों ने मानव श्रृंखला बनाकर उस सड़क को ही ब्लॉक कर दिया जिस सड़क से कार्य के लिए मटेरियल का आना जाना हो रहा था.
वादा ना तोड़: जमीन नहीं, तो नौकरी दो - villagers protested
ग्राम पदखुरी में रेलवे ने ग्रामवासियों को उनकी जमीन का मुआवजा देने का वादा किया था. रेलवे ने अपना काम तो शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक ग्रामिणों को कोई मुआवजा राशि और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी नहीं मिली है.
![वादा ना तोड़: जमीन नहीं, तो नौकरी दो The villagers protested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11094432-914-11094432-1616296610429.jpg)
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
काम बंद होने के बाद आनन-फानन में वहां कार्य करने वाले इंजीनियर और कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद भी मौके पर रेलवे कर्मचारी या अधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं.
जमीन के बदले दी जाए नौकरी
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमें मुआवजा राशि और नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक हम रेलवे का कार्य अपने गांव और अपने क्षेत्र में नहीं होने देंगे.