मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय कॉलेज के छात्रों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - Students said that the promise made in the promissory note should be fulfilled

सीधी में शासकीय संजय गांधी कॉलेज के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Students submitted memorandum
छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 24, 2020, 11:45 PM IST

सीधी। जिले के शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय के छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्रों ने सामूहिक रूप से कलेक्ट्रेट का घेराव कर राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. सरकार के विरोध में खड़े इन छात्रों का कहना है कि संजय गांधी कॉलेज में वार्षिक एग्जाम फीस बढ़ा दी गई है, जिसे कम किया जाए.

छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

अभी तक स्मार्टफोन नहीं मिले हैं, आदिवासी छात्रवृत्ति और आवास का पोर्टल 2 सालों से बंद पड़ा है, सामान्य वर्ग का छात्रावास बंद है, जिसे खोला जाए. संभल योजना और विक्रमादित्य के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति को शुरू किया जाए.

चुनाव पूर्व कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि जो छात्र 75 फीसदी अंक लाएगा, उसे लैपटॉप और छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी, लेकिन आज तक नहीं मिली है. छात्रों ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details