सीधी। जिले में नदियों से बेखौफ रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. हनुमानगढ़ तरिहा घाट क्षेत्र में खनिज संपदा की भरमार है, जहां रेत माफिया रात के अंधेरे में बिना किसी खौफ के रेत की तस्करी कर रहे हैं. वहीं प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का कहना है अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई की जाएगी.
जिले में 7 रेत खदान शासन की नजर में संचालित हो रहीं हैं, लेकिन वास्तव में देखा जाए तो जिले में कई जगह अवैध रूप से उत्खनन हो रहा है. हनुमानगढ़ तरिहा घाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि रेत माफियाओं का इतना आतंक है कि कोई भी ग्रामीण कुछ बोलने या शिकायत करने से डरता है. इसी डर का फायदा उठाकर रेत माफियाओं का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है.