सीधी। जिले में चंदन के पेड़ों की चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर चोरों ने रात के अंधेरे में चंदन के पेड़ों को निशाना बनाया. मामला रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़खुरी गांव का है. यहां एक रहवासियों के घर में लगे चंदन के पेड़ों की चोरी हो गई. बताया जा रहा है कि इलाके में तीन दिनों के भीतर लाखों रुपये के चंदन के पेड़ चोरी हो चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नहीं थम रहा चंदन की तस्करी का सिलसिला, तीन दिन में लाखों के पेड़ उखाड़ ले गए चोर - सीधी न्यूज
सीधी में पिछले तीन दिनों में लाखों के चंदन के पेड़ों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने एक बार फिर पड़खुरी गांव में रहवासियों के घर में लगे चंदन के पेड़ को निशाना बनाया है.
बता दें कि रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के इलाकों में किसानों के अपने खेतों में चंदन के पेड़ लगाए हैं. जिसकी चोरी लगातार हो रही है. रात के अंधेरे में हथियारों से लैस चंदन तस्कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. अब तक दर्जनभर किसानों के चंदन के पेड़ों की चोरी हो चुकी है. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
वहीं एएसपी अंजुलता पटले का कहना है कि पड़खुरी गांव में चंदन चोरी की घटना सामने आई है. इसके लिए रामपुर नैकिन थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं. एएसपी का कहना है कि चंदन की चोरी को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है.