मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक के साथ मारपीट होने के बाद भी पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार - अर्जुन नगर निवासी सुरेश साकेत

सीधी जिले की बहरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सुरेश ने सीधी पुलिस पर शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है.

युवक के साथ मारपीट होने के बाद भी पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज

By

Published : Sep 11, 2019, 4:22 AM IST

सीधी। जिले के बहरी थाना क्षेत्र के मायापुर के अर्जुन नगर निवासी सुरेश साकेत ने सीधी पुलिस पर शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है.

युवक के साथ मारपीट होने के बाद भी पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

पीड़ित सुरेश को कुछ दिनों पहले दो लोगों ने काम दिलाने का बोलकर उसे बंधक बना लिया था. जिसके बाद उसे तीन दिन तक कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट की और उसे करंट लगाया. जब इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की तो पुलिस द्वारा उसे समझा-बुझाकर वहां से भगा दिया गया.

जिसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई जिसके बाद आरोपी देवीदयाल पर मामला दर्ज किया गया. वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को फोन पर निर्देश दिए. साथ ही दोषी पर उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा भी दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details