मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - death anniversary of Arjun Singh

सीधी जिले के चुरहट में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Congress workers paid tribute.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि.

By

Published : Mar 6, 2021, 5:40 PM IST

सीधी।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल रह चुके अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर सभा का आयोजन किया गया. जिले के चुरहट में आज अर्जुन सिंह के समाधि स्थल पर विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत कई नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. कुंवर अर्जुन सिंह का निधन चार मार्च 2011 को नई दिल्ली में हुआ था. पर अंतिम संस्कार गृह जिले चुरहट में हुआ था.

ग्वालियर में अटल जी के पैतृक निवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, बीजेपी नेताओं ने किया याद

  • अर्जुन सिंह कांग्रेस के प्रेरणास्रोत

आज भी स्व.अर्जुन सिंह को देश के वंचित और अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यों के लिये याद किया जाता है. कांग्रेस पार्टी के लिए वह हमेशा प्रेरणास्रोत की तरह रहेंगे. उन्होंने कभी भी सांप्रदायिकता और प्रतिक्रियावादी ताकतों से समझौता नहीं किया. चाहें उन्हें कितना भी राजनीतिक नुकसान उठाना पड़े. श्रद्धांजलि सभा के मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी और कुंवर अर्जुन सिंह से जुड़े समर्थक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details