सीधी। जिले में दुबरी संजय टाइगर रिजर्व में एक नर बाघ को पिंजरे में कैद किया गया है और कुछ दिन पिजरे में बंद रहने के बाद बाघ को बाड़े में छोड़ दिया जाएगा.
आखिर पकड़ा गया गांव में दहशत मचाने वाला बाघ, पिंजरे में किया गया कैद - दुबरी संजय टाईगर रिजर्व
सीधी। जिले में दुबरी संजय टाइगर रिजर्व में एक नर बाघ को पिंजरे में कैद किया गया है और कुछ दिन पिजरे में बंद रहने के बाद बाघ को बाड़े में छोड़ दिया जाएगा.
वन विभाग ने बाघ को किया बाड़े में कैद
बता दें की इस ढाई साल के वयस्क बाघ ने कटनी शहर से 4 किलो मीटर दूर सरसवाही गांव में पिछले तीन दिनों से दहशत मचा रखी थी. जहां बांधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू कर बाघ को पकड़ कर सीधी लाया गया. जहां सजा के तौर पर उसे कुछ दिन पिजरे में बंद रहना पड़ेगा और बाद में बाघ को बाड़े में रखने के बाद उसे दुबरी संजय टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया जाएगा.
Last Updated : Mar 8, 2020, 7:52 PM IST