सीधी।सीधी में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए हैं. लेकिन आगामी दिनों में संक्रमण बढ़ने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. जिसे लेकर जिला प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. इसीलिए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
सीधी में कोरोना की आशंका को लेकर प्रशासन चुस्त, कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
सीधी में कोरोना मरीजों की संख्या में आगामी दिनों में इजाफा होने की आशंका को लेकर जिला प्रशासन कमर कसे हुए हैं. कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, यहां गंभीर हालात से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. कलेक्टर ने अस्पताल के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि प्रशासन आगामी दिनों के लिए तैयारी कर रहा है, मरीजों को ऑक्सीजन उनकी पलंग तक पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने हैं, जिस पर हम लोग काम कर रहे हैं.
सीधी में बाहर से आने वाले मजदूरों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जिसे लेकर संक्रमण बढ़ने की आशंका है. ऐसे में जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है, जिससे मरीजों को उचित इलाज मिल सके.