सीधी। घर का किराएदार परिवार के सदस्य की तरह होता है. या फिर ऐसा कहे कि कुछ मकान मालिक किराएदार को अपने परिवार के सदस्य कि तरह ही रखते हैं. लेकिन कुछ लोग इसी बात का फायदा उठाकर भरोसें को तोड़ देते हैं. ऐसा ही मामला सीधी की मड़वास चौकी में सामने आया हैं. एक किराएदार ने मकान मालिक का भरोसा जीतकर मौका देख मकान मालिक के घर चेक बुक चोरी कर बरसों की जमा पूंजी बैंक से निकाल ली और फरार हो गया.
मकानमालिक के खाते से लाखों निकालने के बाद किराएदार फरार - MP CIME NEWS
सीधी जिले में किराएदार ने मकानमालिक के यहां से चैकबूक चोरी कर बैक से पैसे निकाल लिये. चोरी का पता चलते ही मकानमालिक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
ये है पूरा मामला
मड़वास चौकी क्षेत्र निवासी शंकर सिंह एक रिटायर्ड शिक्षक हैं. आरोपी राम सजीवन विश्वकर्मा पीड़ित शिक्षक के यहां किराए से मकान लेकर रहता था. राम ने सितंबर महीने में शिक्षक के यहां से सिग्नेचर की हुई चेक बुक चोरी कर ली. जिसके बाद बैंक से बीस लाख रूपयें निकाल लिये और फरार हो गया. कुछ समय बाद जब मकान मालिक बैंक से पैसे निकालने गए तब बैंक कर्मचारी से शिक्षक को बीस लाख रूपये ट्रांसफर होने कि बात पता चली. जिसके बाद शिक्षक ने पुलिस को मामले कि सूचना दी. पुलिस ने किराएदार के बारे में जानकारी ली तो उसका मोबाइल बंद आया जिसके बाद पुलिस ने शक के चलते किराएदार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना कबूल किया है, साथ ही पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर पैसे भी बरामद कर लिए हैं.