मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में फर्जी टीपी के जरिए अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन हाइवा जब्त, बहरी तहसीलदार ने की कार्रवाई

सीधी जिले में खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन की टीम ने कलेक्टर के आदेश पर बड़ी कार्रवाई की है. रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर तीन हाइवा ट्रकों को जब्त किया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Three hives are illegally transported by excavating sand
रेत उत्खनन कर अवैध परिवहन कर रहे तीन हाइवा जब्त

By

Published : May 27, 2020, 9:34 AM IST

सीधी। जिले में रेत के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने को लेकर प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते कलेक्टर के निर्देश पर बहरी इलाके के गोपद नदी से फर्जी टीपी के सहारे अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन हाईवा ट्रको को तहसीलदार ने जब्त कर लिया है. तीनों ट्रक बारपान रेत खदान से रेत का परिवहन कर रहे थे.

सीधी जिले की सोन और गोपद नदियों का फर्जी टीपी बनाकर उत्तप्रदेश तक रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है. प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते लगतार जिले की नदियों को छलनी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, बहरी इलाके के गोपद नदी से खनिज विभाग के सरक्षंण से फर्जी टीपी के सहारे उत्तरप्रदेश रेत ले जाई जा रही है. बहरी इलाके के गोपद नदी के बरपान रेत खदान से मंगलवार को तीन हाइवा ट्रक में भर कर रेत उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी, तभी तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत के परिवहन को रोका. तहसीलदार ने कार्रवाई के बाद ट्रकों को पुलिस के हवाले कर दिया है. आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details