सीधी। जिले में रेत के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने को लेकर प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते कलेक्टर के निर्देश पर बहरी इलाके के गोपद नदी से फर्जी टीपी के सहारे अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन हाईवा ट्रको को तहसीलदार ने जब्त कर लिया है. तीनों ट्रक बारपान रेत खदान से रेत का परिवहन कर रहे थे.
सीधी में फर्जी टीपी के जरिए अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन हाइवा जब्त, बहरी तहसीलदार ने की कार्रवाई - Illegal transport
सीधी जिले में खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन की टीम ने कलेक्टर के आदेश पर बड़ी कार्रवाई की है. रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर तीन हाइवा ट्रकों को जब्त किया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सीधी जिले की सोन और गोपद नदियों का फर्जी टीपी बनाकर उत्तप्रदेश तक रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है. प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते लगतार जिले की नदियों को छलनी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, बहरी इलाके के गोपद नदी से खनिज विभाग के सरक्षंण से फर्जी टीपी के सहारे उत्तरप्रदेश रेत ले जाई जा रही है. बहरी इलाके के गोपद नदी के बरपान रेत खदान से मंगलवार को तीन हाइवा ट्रक में भर कर रेत उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी, तभी तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत के परिवहन को रोका. तहसीलदार ने कार्रवाई के बाद ट्रकों को पुलिस के हवाले कर दिया है. आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.