मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई मागों को लेकर सड़क पर उतरा शिक्षक संघ, कमलनाथ सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक संघ

अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के आव्हान पर मध्यप्रदेश शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा.

Union submitted a memorandum to the Chief Minister regarding various demands
विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

By

Published : Dec 22, 2019, 2:21 AM IST

सीधी। मध्यप्रदेश शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मांगों को जल्द पूरा करने की आग्रह किया गया है.

कई मागों को लेकर सड़क पर उतरा शिक्षक संघ

शिक्षक संघ की मांगें हैं कि

  • शिक्षक संघ की मांग है कि पुरानी पेंशन योजना 2005 तत्काल बहाल की जाए.
  • केंद्रीय वेतनमान की विसंगतियों को दूर कर सातवें वेतनमान की अनुशंसा के आधार पर सभी शिक्षकों के लिए समान रूप से लागू किया जाए.
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधान को हटाकर प्रारंभिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण को सुनिश्चित किया जाए
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा, शिक्षकों को व्यवसायिक परीक्षा देने से पूर्व आयोजित की जाए.


सीधी में शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं हुईं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी राज्य शासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details