सीधी। जिले में शिक्षकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सिहावल की बहरी तहसील के करहिया गांव से सामने आया है. गांव में स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ्य शिक्षकों की लापरवाही जारी है. शिक्षक मर्जी के मुताबिक स्कूल खोलते और बंद करते हैं. उन्हें तय समय से कोई लेना-देना नहीं है.
सिर्फ तीन घंटे ही खुलता है यहां सरकारी स्कूल, छात्रों के भविष्य से शिक्षक कर रहे खिलवाड़
बहरी तहसील के करहिया गांव में स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल केवल 2-3 घंटे के लिए ओपन होता है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग भी की है. वेतन के तौर पर मोटी रकम लेने वाले शिक्षक कितने उदासीन हैं इस बात की तस्दीक करहिया गांव का सरकारी स्कूल कर रहा है.
मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. कलेक्टर का कहना है कि किसी अधिकारी को स्कूल भेजकर औचक निरीक्षण कराया जाएगा और खामी मिलने पर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जाएगी, जिससे स्कूल समय पर खुले और बंद हो.