सीधी।सोन घड़ियाल सेंचुरी में एक मगरमच्छ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिसके बाद से ही सेंचुरी कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक मादा मगरमच्छ गांव के पास ही गोपद नदी में मृतअवस्था में पाई गई थी, जिसका अंतिम संस्कार किया गया लेकिन मीडिया को कवरेज नहीं करने दिया गया. मादा मगरमच्छ की मौत अब सवालों में घिर गई है.
नदी पर जमकर होता रेत खनन
जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर सोन नदी स्थित जोखों गांव के पास मादा मगरमच्छ का शव मिलने के बाद अभ्यारण्य से विभाग ने आनन-फानन में टीम रवाना की. मगरमच्छ को जोगदहा घाट लाया गया, जहां पर मगरमच्छ का शव परीक्षण के बाद सोन नदी घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मादा मगरमच्छ का शव उसी जगह से नदी में बरामद हुआ है, जहां पर रेत संचालकों द्वारा खदान से मशीनों के द्वारा रेत उत्खनन किया जाता है.