मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारने से पहले SI ने लिखा सुसाइड नोट, जानलेवा धमकी का किया जिक्र - सीधी

सीधी के चुरहट थाने में पदस्थ एसआई की खुदकुशी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मृत एसआई के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक को जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात लिखी है.

मृत एसआई के पास से बरामद हुआ सुसाइड नोट

By

Published : Jun 28, 2019, 5:15 PM IST

सीधी। चुरहट थाने में पदस्थ एसआई की खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है. मृत एसआई के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक को जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात लिखी है. वहीं, मृतक के बेटे ने विभागीय अधिकारियों के दबाव के चलते आत्महत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

मृत एसआई के पास से बरामद हुआ सुसाइड नोट

ये है मामला
⦁ एसआई सुंदर लाल वर्मा ने गुरूवार को अपने कमरे में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी.
⦁ घटना गुरूवार शाम 3 बजे की है, पुलिस ने शाम 6 बजे सब इंसपेक्टर की लाश कमरे से बरामद की थी.
⦁ मृतक सुंदरलाल ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर अपने पास रखा था.
⦁ सुसाइड नोट में 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी का किया था जिक्र.
⦁ एसआई सुंदर लाल वर्मा आत्महत्या वाले दिन से 24 घंटे पहले से लापता थे.

मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता का किसी से कोई विवाद नहीं था, वे सुलझे हुए व्यक्ति थे. कहीं न कहीं पुलिस अधिकारियों के दबाव के चलते ऐसा कदम उठाया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि हर तथ्यों पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details