सीधी। जिले के एक गांव में युवती ने अपनी जीभ काटकर देवी मां के मंदिर में चढ़ा दी. ये आस्था है या अंधविश्वास, इसको लेकर लोगों के बीच चर्चा छिड़ी है. ये मामला सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव का है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम व डॉक्टर मौके पर पहुंचे.
पूजा-अर्चना के दौरान युवती ने की हरकत :युवती राजकुमारी पटेल (20 साल) पिता लालमणि पटेल अपनी मां के साथ बड़ा गांव के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के बगल में बने देवी मां के मंदिर में पूजा- अर्चना करने आई. इसी दौरान उसने अपनी जीभ काटकर खिड़की के बाहर से मां के चरणों में फेंक दी. इसके बाद उसके उसकी मां द्वारा आसपास के लोगों को सूचना दी गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही गांव वालों का हुजूम इकट्ठा हो गया. अमिलिया थाना प्रभारी केदार परौहा अपने दलबल के साथ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में पदस्थ डॉ.स्वतंत्र पटेल देवी मंदिर के पास पहुंचे.