मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़े हुए किराए से छात्र परेशान, पैदल मार्च निकालकर जताया विरोध - सीधी बस में ज्यादा किराया

सीधी में छात्रों ने लगभग 3 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला. अपनी परेशानी के लिए सड़क पर नारेबाजी कर प्रशासन को चेताया और अपनी मांगे रखी.

march on foot in Sidhi
पैदल मार्च

By

Published : Feb 22, 2021, 9:24 PM IST

सीधी। बस हादसे के बाद लोग अब जागरूक हुए हैं. बसों के बढ़े हुए किराए को लेकर छात्र परेशान हैं. लिहाजा उन्होंने सोमवार को पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया.

छात्रों ने सीधी में लगभग 3 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला. अपनी परेशानी के लिए सड़क पर नारेबाजी कर प्रशासन को चेताया और अपनी मांगे रखी.
ग्रामीण अंचल में रहने वाले छात्रों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से उन्हें बसों के सहारे सफर करना पड़ता है और इन दिनों बस में ज्यादा पैसे उनसे वसूले जाते हैं. जिससे छात्र बहुत परेशान हैं.

बढ़े हुए किराए के विरोध में आज उन्होंने पैदल मार्च निकाला. जबकि छात्रों से पहले कम किराया लिया जाता था, पर अब उनसे उम्मीद से भी ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है. जिससे नाराज छात्र अब पैदल ही कलेक्टर से मिलने निकल पड़े. वहां पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details