सीधी। संजय गांधी कॉलेज के छात्र छात्राएं इन दिनों सरकार की वादा खिलाफी से काफी परेशान हैं और आगामी 25 फरवरी को छात्र अनशन और आंदोलन करने जा रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि कमलनाथ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता और लैपटॉप के साथ ही लड़कियों को स्कूटी देने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया है.
संजय गांधी कॉलेज की छात्राएं कमलनाथ सरकार से नाराज, वचन पूरा नहीं करने पर करेंगी आंदोलन - memorandum to Governor
सीधी के संजय गांधी कॉलेज की छात्र-छात्राएं कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं होने से नाराज हैं. जिसके चलते 25 फरवरी को छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
सरकार से नाराज छात्राएं
आगामी 25 तारीख को छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. छात्रों का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में कहा था कि बेरोजगारी भत्ता और 75 प्रतिशत आने पर लैपटॉप दिया जाएगा. साथ ही ये भी कहा था कि छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी, ये सारे वादे सरकार ने पूरे नहीं किए है. जिसके चलते छात्र-छात्राएं आंदोलन कर सरकार को जगाने का काम करेंगे.
Last Updated : Feb 22, 2020, 12:44 PM IST