मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोन नदीं में रेत का अवैध खनन जारी, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई - sidhi crime news

चुरहट पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई में टीम ने 4 ट्रैक्टर और 4 हाइवा को जब्त किया है.

अवैध रेत उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 14, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 6:00 PM IST

साधी। सोन नदी पर हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने 4 हाईवा और 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया है. उत्खनन सोन घड़ियाल अभ्यारण के प्रतिबंधित क्षेत्र में किया जा रहा था. टीम ने पकड़े गए वाहनों को आगे की कार्रवाई के लिए सोन घड़ियाल अभ्यारण को सौंप दिया है.

अवैध रेत उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई

कई दिनों से मिल रही थी शिकायत
पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि सोन घड़ियाल अभ्यरण के प्रतिबंधित क्षेत्र में रेत उत्खनन हो रहा है, जिसके बाद चुरहट SDM राजेश मेहता के नेतृत्व में रामपुर नैकिन पुलिस और राजस्व विभाग ने एक टीम बनाई. टीम ने सूचना के हिसाब से बताए गई जगहों पर रात में दबिश देकर कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 14, 2019, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details