मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान भूखों मर रहा गरीब, कलेक्टर ने नहीं सुनी गुहार - SIDHI NEWS

सीधी जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस दौरान रोज कमाने और खाने वाले गरीबों का बुरा हाल है. ऐसे छह दिन से भूखा एक गरीब अपने दो साल के बच्चे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा. बावजूद इसके कलेक्टर ने उसकी गुहार नहीं सुनी और कोतवाली भेज दिया.

Starving poor during lockdown IN SIDHI
लॉकडाउन के दौरान भूखों मर रहा गरीब

By

Published : Mar 27, 2020, 11:50 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 12:02 AM IST

सीधी।जिले में लॉक डाउन के चौथे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान रोज कमाने और खाने वाले गरीबों का बुरा हाल है. ऐसा ही एक गरीब अपनी समस्याओं को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचा. जिसने 6 दिनों से कुछ खाया पिया नहीं है. बड़ी बात ये है कि उसके साथ 2 साल का बच्चा भी है. बावजूद इसके कलेक्टर ने उसकी गुहार नहीं सुनी और कोतवाली भेज दिया. जिससे वह पुलिस से भोजन की मांग कर रहा है.

लॉकडाउन के दौरान भूखों मर रहा गरीब

वहीं पुलिस लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कर रही है. जिसके चलते बेवजह घूमने वालों को कान पकड़कर उठक-बैठक कराई गई. वहीं जगह-जगह सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती इन गरीबों के पेट भरने की है. बावजूद इसके प्रशासन संजीदा दिखाई नहीं दे रहा है.

Last Updated : Mar 28, 2020, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details