सीधी।मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रहे टकराव को लेकर सीधी में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बघेल ने निशाना साधा है. बघेल ने सिंधिया को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं होता. ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.
सपा नेता ने साधा सिंधिया पर निशाना, कहा- दिखाएं बाहर का रास्ता - सीधी न्यूज
सीधी में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बघेल ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा है. धर्मेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि, पार्टी के विरोध में बोलने वाले सिंधिया को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.
धर्मेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के इतने नखरे क्यों झेल रहे हैं. पार्टी से बड़े सिंधिया नहीं हो सकते हैं. कांग्रेस के विरोध में बोलने वाले सिंधिया को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. जिससे मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बरकरार रहे.
वहीं इस मामले में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता प्रदीप सिंह का कहना है कि, बोलने की आजादी सभी को है. पार्टी में सिंधिया की अहम भूमिका है. उनको रखना या पार्टी से बाहर कर देना यह सब हाई कमान कर सकतीं हैं.