सीधी। चुरहट थाने में पदस्थ एसआई सुंदर वर्मा ने अपने आप को कमरे में बंद कर सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. इससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई. घटना गुरुवार रात 3 बजे की है. पुलिस ने शाम करीब 6 बजे जब सब इंस्पेक्टर को ढूंढा, तो बंद कमरे में उनकी लाश मिली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - crime news
सीधी के चुरहट थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुंदर वर्मा ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम ड्यूटी से सुंदर वर्मा घर गए और करीब 3 बजे रात कमरा बंद कर सो गए. हैरत की बात तो यह है कि 24 घंटे के बाद भी पुलिस ने एसआई का पता नहीं लगाया. शाम को जब कमरे की खिड़की से झांक कर देखा, तो उनकी लाश पड़ी हुई थी और हाथ में वे रिवॉल्वर भी लिए हुए थे. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस के आला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कमरे को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाएगी. बताया जाता है कि मृतक एसआई काफी दिनों से परेशान चल रहे थे, यही कारण है कि उन्होंने खुदखुशी कर ली.