मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में समाजसेवी कर रहे गरीबों की मदद, बस्तियों को करा रहे सेनिटाइज - Helping the poor in Sidhi

सीधी में लॉकडाउन जारी है, ऐसे में शासन प्रशासन के अलावा अन्य समाजसेवी भी गरीब जनता की मदद करने में जुटे हुए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और सीधी जिले के व्यापारी संघ अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने गरीब बस्ती पहुंचकर लोगों के घरों को सैनिटाइज किया.

Social workers Helping the poor amidst lockdown in Sidhi
लॉकडाउन में समाजसेवी कर रहे गरीबों की मदद

By

Published : Apr 17, 2020, 10:50 PM IST

सीधी। कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में लॉकडाउन लगे होने से गरीब तबके के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. वायरस के बचाव में लगे शासन प्रशासन के अलावा अन्य संगठन और समाजसेवी आगे आकर गरीबों को राहत दे रहे हैं. सीधी में गरीब बस्ती में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने पहुंचकर घरों को सैनिटाइज किया.

साथ ही उन्होंने कहा प्रशासन वाले पैसे वालों के घर में छिड़काव कर देते हैं, लेकिन गरीबों तक नहीं पहुंचाते. ऐसे में मजदूर वर्ग मजदूरी करते हैं, रिक्शा चलाते हैं या सब्जी का ठेला लगाते हैं, अनेक लोगों के संपर्क में आते हैं और यह सभी संक्रमित हो सकते हैं.

इस तरह पालतू जानवर भी इंसान के भरोसे रहता है. जिन्हें लालचंद गुप्ता नेने ककड़ी खीरा खिलाया गया और गरीबों के घर सैनिटाइजर किया गया. ताकि इन्हें भी कोरोना से संक्रमित होने से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details