सीधी। कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं. जिले की कुसमी इलाके में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में भीड़ लग जाती है, जिसे लेकर तहसीलदार लवलेश मिश्रा द्वारा दुकानों का निरीक्षण किया गया, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. तहसीलदार ने कोरोना वायरस से बचवा के लिए मास्क, सेनिटाइजर जैसी चीजों को साथ लेकर चलने की सलाह दी.
राशन दुकानों पर इकठ्ठा हो रही भीड़, तहसीलदार ने निरीक्षण कर दी सलाह - Tehsildar Lovelesh Mishra
राशन दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है, जिसे लेकर तहसीलदार लवलेश मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने सहित जरूरी निर्देश दिए गए.
तहसीलदार ने राशन दुकानों का किया निरीक्षण
तहसीलदार लवलेश मिश्रा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग से वायरस से बचा जा सकता है, जिसे लेकर लोगों को हिदायत दी गई है. बहरहाल लोग अभी भी कोरोना वायरस से बचाव में लापरवाही बरत रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं, जिसकी वजह से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है.