सीधी। जिले में उपार्जन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है. जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि 19 मई तक 6 हजार 444 किसानों से 1 लाख 87 हजार 189 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है. उपार्जित खाद्यान्न में से 1 लाख 68 हजार 628 क्विंटल का परिवहन भी किया जा चुका है. जिला आपूर्ति अधिकारी तिवारी ने बताया कि किसानों को 25 करोड़ 65 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है.
उपार्जन केंन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन, किसानों से मास्क पहनने की अपील - Following rules of social distancing
सीधी जिले के उपार्जन केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाने के लिए कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही किसानों से मास्क पहनने की अपील भी की है.
दरअसल जिले में 42 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें हर केंद्र के लिए एनआईसी भोपाल से प्रतिदिन सीमित संख्या में किसानों को उपार्जन के लिए एसएमएस भेजा जाता है. एसएमएस के माध्यम से सम्बंधित उपार्जन केंद्र प्रभारी द्वारा भी सूचित किया जा रहा है. जिले में गेहूं के उपार्जन के लिए 15 हजार 336 कृषकों ने पंजीयन कराया है. उपार्जन केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए चूने के निशान से चिन्हांकन किया गया है. इसके साथ ही आऩे वाले लोगों के साबुन से हाथ धुलाने की भी व्यवस्था की गयी है. राज्य शासन के निर्देशों पर सौदा पत्रक के माध्यम से किसान व्यापारियों को भी अपनी उपज का विक्रय कर सकते हैं.
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उपार्जन केंद्रो पर सिर्फ वे ही किसान अपनी उपज लेकर आएं जिनको एसएमएस भेजा गया है. उपार्जन केंद्र प्रभारी भी किसानों को सूचित करेंगे. वहीं किसान भाइयों को अकेले आने की हिदायत दी गयी है. कलेक्टर चौधरी ने अपील की है कि किसान खरीदी केंद्रों पर मास्क या चेहरे पर गमछा-रुमाल बांधकर आएं. वहीं कहा कि बीमार व्यक्ति उपार्जन केंद्र पर न आएं, आवश्यक होने पर नामित व्यक्ति को भेजें.