मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका पर छोटे व्यवसायियों को परेशान करने का आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - छोटे व्यवसायियों से अवैध वसूली

सीधी जिले में गांधी चौक के दुकान लगाने वाले छोटे व्यवसायी कांग्रेस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां नगर पालिका द्वारा उनकी दुकानों को उजाड़ने की लेकर शिकायत आवेदन के जरिए की साथ ही जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग भी रखी है.

Small businessman submit memo to collector
छोटे व्यवसायियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 6, 2020, 6:16 PM IST

सीधी।सीधी जिले में गांधी चौक के पास सालों से दुकान लगा रहे छोटे व्यवसायियों को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली कर परेशान किया जा रहा है. जहां आज सभी दुकानदार कांग्रेस की महिला महामंत्री कुमुदिनी सिंह के साथ शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जिस पर नायाब तहसीलदार ने दुकानदारों की समस्या का निराकरण करने का भरोसा दिलाया है.

छोटे व्यवसायियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिले में गांधी चौक के पास छोटे व्यवसायी करीब 40 साल से दुकान लगा रहे हैं. लेकिन कुछ दिनों से नगर पालिका द्वारा इन व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है. यहां तक कि कुछ नगरपालिका ने कई लोगों की दुकानें तक उजाड़ दी है. वहीं जो लोग दुकानें नहीं हटा रहे उनसे बगैर रसीद के टैक्स वसूला जा रहा है. जिसको लेकर व्यवसायियों ने कांग्रेस साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की गई है. साथ ही मांग पूरी ना करने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details