मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी पुलिस पर लगा मुर्गा चोरी करने का आरोप,पुलिस अधिकारीयो ने दिए जांच के आदेश - एएसपी सूर्यकांत शर्मा,

पुलिस स्टेशन में जाकर लोगों के खिलाफ चोरी करने के मामले तो कई सुनने को मिलते हैं. लेकिन सीधी के सिहावल थाने से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां थाने में किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि पुलिस के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

By

Published : Mar 25, 2019, 11:19 PM IST

सीधी। पुलिस स्टेशन में जाकर लोगों के खिलाफ चोरी करने के मामले तो कई सुनने को मिलते हैं. लेकिन सीधी के सिहावल थाने से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां थाने में किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि पुलिस के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस पर 7 मुर्गों के चोरी का मामला सामने आया है.

घटना सीधी के सिहावल थाने की है, जहां पुलिस पर 7 मुर्गे चोरी करने का आरोप है. दरअसल 22 मार्च को पुलिस होली मना रही थी. वहीं सिहावल चौकी में पदस्थ पुलिस बाकी घाट बेरियल में तैनात पुलिस बलिया टोला पहुंची. जहां निवासी किस्मत अली के घर पहुंचकर पुलिस वाले 7 मुर्गे उठाकर ले आए.

जिस वक्त पुलिस पहुंची घर में छोटे-छोटे बच्चों के अलावा कोई नहीं था. सिहावल पुलिस बच्चों को अपशब्द कहा और 7 देशी मुर्गे जाली से निकाल कर गाड़ी में रखकर ले गए. वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अगर पुलिसकर्मी आरोपी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details