मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी के मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया गया बंधक, परिजनों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

तमिलनाडु में मजदूरी करने गए श्रमिकों को कंपनी के मालिक द्वारा बंधक बनाकर लॉकडाउन में भी काम कराया जा रहा है. बंधक बने श्रमिकों के परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर से मामले की शिकायत की है.

Sidhi's laborers were taken hostage by a Tamil Nadu company
सीधी के मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया गया बंधक

By

Published : May 30, 2020, 11:23 PM IST

सीधी। तमिलनाडु में मजदूरी करने गए सीधी के श्रमिकों को एक धागामील कंपनी के प्रबंधक ने बंधक बनाकर पूरे लॉकडाउन में दिन रात मजदूरी कराने का मामला सामने आया है. फंसे श्रमिकों के परिजनों ने अपर कलेक्टर से मामले की शिकायत कर कम्पनी प्रबंधक पर बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए श्रमिकों को मुक्त कराकर सीधी लाने की मांग की है. वहीं अपर कलेक्टर ने बंधक बने श्रमिकों को मुक्त कराकर वापस लाने का परिजनों को भरोसा दिलाया है.

सीधी के चुरहट ग्रामीण इलाके से 22 श्रमिक दिसंबर महीने में तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले के तुकूपालम गांव मे स्थित वशुदेव टेक्सलिट धागामील कम्पनी में मजदूरी का काम करने गए थे.

जहां वो लॉकडाउन में फंसे हैं. आरोपी है कि कम्पनी प्रबंधक सभी श्रमिकों से लॉकडाउन के बाद भी कंपनी के अंदर ही बंधक बनाकर दिन रात काम करा रहा है. वहां से वापस अपने घर आने के लिए श्रमिकों ने ऑनलाइन शिकायत भी की थी.

जिसके बाद से कम्पनी प्रबंधक श्रमिकों का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया है. वहीं श्रमिकों के पीड़ित परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर से मामले की शिकायत की है. परिजनों का कहना है कि कम्पनी प्रबंधक द्वारा सभी लोगों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है. काम ना करने पर खाना ना देने की धमकी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details