सीधी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट कल पेश होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. इस बजट को इस दशक का सबसे चुनौतीपूर्ण बजट कहा जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने जिले के युवाओं से बजट को लेकर बात की, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह इस बजट से क्या चाहते हैं.
आम बजट 2020 से युवाओं को उम्मीदें - General budget 2020
एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इससे पहले सीधी के युवाओं ने बताया कि वह इस बजट से क्या उम्मीद रखते हैं.
सीधी के युवाओं का कहना है कि यूथ की वजह से यह सरकार बनी है, इसलिए सरकार को इस बजट में युवाओं का ध्यान रखना चाहिए. युवाओं को उम्मीद है कि सरकार बजट में रोजगार का ध्यान रखेगी और आने वाले समय में रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे.
युवाओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव के वक्त जो वादे किए थे, उन्हें भुला दिया है. साल में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, जो हवा-हवाई साबित होती नजर आ रही है. युवाओं ने बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी राहत देने की मांग की है.