सीधी। गांव झाला से एक मामला सामने आया है, जहां ससुराल गए एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. इस घटना की जानकारी पहले युवक के परिजनों को दी गई, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि युवक अपने साले के शादी में शामिल होने के लिए ससुराल गया था.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव: नैकिन थाना के गांव करियाझर में रहने वाले राजेश साकेत (29) अपने ससुराल गया था. यहां 3 दिन बाद उसके साले की शादी होने वाली थी. इस दौरान वे अपने दोस्तों के बुलाने पर रामपुर नैकिन बाजार गया हुआ था, लेकिन देर रात तक जब वो वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जब निकले तो उन्हें युवक लगभग रात 2 बजे सड़क पर घायल अवस्था में मिला. परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में रामपुर नैकिन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई.