सीधी।जिले के बहरी में गाय को बूचड़खाने ले जाने के शक में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. इस मारपीट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही ग्रामीणों की भीड़ 4 से 5 लोगों के साथ मारपीट करते हुए तालिबानी सजा दे रहे हैं. इनका आरोप है कि, यह लोग गाय को बूचड़खाने ले जाकर उन्हें कटवा रहे थे. जिसके विरोध में पकड़ कर मारपीट की गई है. (Sidhi Villagers Beat Up Belts)
ग्रामीणों ने लगाए गाय के कत्ल का आरोप: ग्रामीण चार से पांच की संख्या में लोगों को पकड़ लिए थे. उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की. वीडियो में लोग माफी मांगते रहे, कहते रहे कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया. लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी. बल्कि ग्रामीणों ने लाठी-डंडे व बेल्ट से मारपीट की है.