सीधी।बीजेपी से नाता तोड़कर विधानसभा चुनाव लड़ रहे सीधी से विधायक केदारनाथ शुक्ला ने सियासत फिर गर्मा दी है. सीधी जिले के बहुचर्चित पेशाब कांड को लेकर फिर बयानबाजी शुरू हो गई है. इस मामले में सीधी विधायक केदार शुक्ला की टिकट काट दी गई थी. अब केदारनाथ शुक्ला का एक बयान फिर चर्चा में है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पेशाब कांड की सूत्रधार तो सांसद रीति पाठक हैं. उन्होंने दिल्ली में इस कदर माहौल क्रिएट किया कि मेरा टिकट कट गया और उन्हें सीधी विधानसभा सीट से टिकट मिल गया. Sidhi Urination Scandal
जनता देगी साजिश का जवाब :दरअसल, सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने यह कहा कि जनता सब जानती है. मुझे भी सब मालूम है. इसीलिए जनता अब इसका जवाब देगी. बता दें कि लगभग 1 साल पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जहां सीधी जिले के दसमत रावत के ऊपर इसी गांव के रहने वाले प्रवेश शुक्ल ने नशे की हालत में पेशाब किया था. इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और तत्काल एनएसए के तहत कार्रवाई की गई.