मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sidhi Road Accident 300 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

सीधी जिले के अमिलिया थाने के अंतर्गत 300 फीट गहरी खाई में एक ट्रैक्टर के गिर जाने से एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के शिकार दो लोग तेलंगाना राज्य के रहने वाले हैं, जबकि एक रीवा जिले के पिपराही का निवासी है. Sidhi Road Accident

Sidhi Road Accident Tractor fell into 300 feet deep gorge one killed two seriously injured
300 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

By

Published : Aug 15, 2022, 7:51 PM IST

सीधी।सीधी जिला इन दिनों हादसे का केंद्र बिंदु बन गया है. यहां आए दिन कहीं न कहीं हादसे हो रहे हैं और लोगों की अकारण ही मृत्यु हो रही है. सोमवार को एक हादसा सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम बड़ागांव के कैमोर मूड़ा पहाड़ के पास हो गया, जहां 300 फीट गहरी खाई में ट्रैक्टर गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

पिपराही से अमिलिया की ओर आ रहा था ट्रैक्टर: बता दें कि ट्रैक्टर जो पिपराही से अमिलिया की ओर आ रहा था तथा उसमें हैंडपंप खनन करने की मशीन लदी हुई थी. जैसे ही ट्रैक्टर बड़ागांव के कैमोर मूड़ा पहाड़ के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया.

300 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

एक व्यक्ति पेड़ में अटका:स्थानीय व्यक्ति संतोष कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर जैसे ही अनियंत्रित होकर नीचे गिरने लगा तो पहाड़ के नीचे की तरफ एक बरगद का छोटा सा पेड़ था जिसके सहारे एक व्यक्ति उसमें लटक गया परंतु फिर भी उसे गंभीर चोटें लगी हैं, वही दो व्यक्ति ट्रैक्टर के साथ नीचे पत्थर में आ गिरे. यह दुर्घटना इतनी हृदय विदारक थी कि 300 फीट ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद ट्रैक्टर चूर-चूर हो गया.

दो तेलंगाना तो एक पिपराही निवासी:स्थानीय लोगों को ट्रैक्टर के पास में गिरे चालक के बैग से उसका आधार कार्ड मिला है, जिसकी पहचान अनाथाचार्य डी. , उम्र 52 वर्ष के रूप में हुई है. उसके साथ में एक व्यक्ति जिसके नाम का पता नहीं चल पाया है, दोनों की पहचान तेलंगाना निवासी के रूप में हुई है. एक अन्य व्यक्ति जो क्लीनर का काम करता था उसकी पहचान हो गई है और वह ग्राम पिपराही थाना हनुमाना जिला रीवा का है. Tractor fell into 300 feet deep gorge

Sidhi Accident अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, 26 लोग घायल

जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस:राहगीरों के द्वारा इस घटना के संबंध में तुरंत जानकारी अमिलिया पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही अमिलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती करवाया गया, जहां गंभीर स्थिति होने की वजह से तीनों को जिला चिकित्सालय सीधी में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान चालक अनाथाचार्य डी. की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. Sidhi Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details