रीवा। सीधी जिले के बघवार में हुए बस हादसे में 45 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी, वहीं कई लोग अभी भी लापता है. इस दर्दनाक बस हादसे से हर कोई सदमे में है. हादसे का कारण अभी पूरी तरह तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रशासन व परिवहन विभाग की लापरवाहियों पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
नहर में समाई बस
सुबह सीधी जिले से सतना की ओर जा रही परिहार ट्रेबल्स की यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. यात्री बस में करीब 58 यात्री सवार थे. बस में सवार सात यात्री खुद को बचा पाने में सफल हो गए. घटना की सूचना मिलते पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया, जिसके बाद 45 से अधिक लोगों के शवो को बरामाद कर लिए गया.
परिवहन विभाग की मानी जा रही लापरवाही
दर्दनाक हादसे में जिला प्रशासन वा परिवहन विभाग की लापरवाही मानी जा रही है. बताया जा रहा है की रीवा-सीधी मार्ग पर स्थित छुहिया घाटी में पिछले करीब 5 दिनों से लंबा जाम लगा हुआ था, जिस कारण से बस को अपना रुट बदलना पड़ा. बस जिस रूट से जा रही थी, वहीं अचानक नहर के अंदर पलट गई.