सीधी।जिले के भैसरहा के बसंती ढाबे के पास एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. यह बस बारात लेकर जा रही थी. तेज रफ्तार होने के कारण अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जाकर टकरा गई. बस में बैठे 25 से ज्यादा बराती घायल बताए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि, बस बारातियों से भरी होने के कारण सभी बारातियों के साथ ड्राइवर भी नशे में था.
मौके पर पहुंची पुलिस:मिली जानकारी के अनुसार बस ग्राम बेलहाई से खड्डी की तरफ जा रही थी. खड्डी में दुल्हन के घर बारात पहुंची भी नहीं थी कि, आधे रास्ते में ही बस दुर्घटना का शिकार हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही लगी रामपुर नैकिन थाना प्रभारी और निरीक्षक अशोक पांडे के साथ उनकी पूरी टीम मौके पर पहुंची.