मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुनसान सड़क पर पैदल जा रही लड़की को पुलिस ने सुरक्षित पहुंचाया घर, परिवार ने कहा 'थैंक्यू' - girl to her house

लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से हर दिन पुलिस की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे वह रीयल लाइफ की सुपरहीरो बनकर उभरी है. ऐसा ही मामला सीधी से सामने आया, जहां सेमरिया पुलिस ने एक लड़की को सुरक्षित उसके घर भेजा.

sidhi
सीधी

By

Published : May 4, 2020, 6:25 PM IST

सीधी। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के बाद सब कुछ थम सा गया. कोरोना काल में पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ड्यूटी निभाने के साथ-साथ पुलिस लोगों की मदद भी कर रही है. रविवार को सेमरिया पुलिस ने एक घर जा रही अकेली लड़की की मदद की और उसे घर तक सुरक्षित भेजा.

सेमरिया पुलिस थाना के इंचार्ज एसपी मिश्रा अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. जैसे ही पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन करनपुर गांव के पास पहुंचा तो उन्होंने सुनसान सड़क पर जा रही एक लड़की को देखा और पूछताछ के बाद उसके घर छोड़ दिया. लड़की 60 किलोमीटर की दूरी तय कर भईसाल गांव जा रही थी.

पार्वती नाम की लड़की कुछ दिन पहले ही अकौरी गांव में अपनी बहन के घर रहने आयी थी. इसी बीच लॉकडाउन हो गया और वो यहीं फंस गई. लिहाजा इतने दिन निकलने के बाद उसने घर की तरफ रुख किया और 60 किलोमीटर के लिए पैदल ही चल पड़ी. लड़की के घर वालों ने पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details