सीधी। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पत्नी होने के बाद भी दूसरी शादी करने चला था. युवक ने पहले एक नबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ रख लिया और शादी के फर्जी दस्तावेज दिखाकर उसे पत्नी बना लिया. इसके बाद युवक अब दूसरी शादी करने चला था. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने युवक को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो दूल्हा बनकर दूसरी शादी करने चला था.
नाबालिग को फंसा कर दूसरी शादी करने चला था युवक, पुलिस ने बारात से किया गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर नाबालिग को फंसाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरी शादी करने चला था, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बारात से ही उसे गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...
ये पूरा मामला जमोडी थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की थी. शिकायत में उसने बताया था कि उसे युवक ने शादी का झांसा दिया था और अपने साथ ले गया था. उसने शादी के फर्जी पेपर भी दिखाए थे, जिस पर नाबालिग ने यकीन कर लिया था और उसके साथ रहने लगी थी.
कुछ दिन बाद आरोपी को नाबालिग से जी भर गया तो उसने दूसरी शादी करने की सोची. ये नाबालिग को नगवार गुजरा और वो पुलिस को पास पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत की. जिसके बाद आरोपी को बारात से ही गिरफ्तार कर लिया गया है.