सीधी। जिले के आदिवासी क्षेत्र कुसमी की जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह, एसडीएम आरके सिन्हा, संजय मसराम एवं सीईओ एसएन द्विवेदी की कोशिशों के बाद समस्त सेल्समैनों ने कोविड का पहला डोज ले लिया है. शुक्रवार को अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओ की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में अधिकारियों के द्वारा वितरण संबंध पर जानकारी ली गई है एवं आवश्यक दिशा निर्देश सेल्समैनों को दिए गए हैं.
बैठक के बाद कुसमी क्षेत्र के समस्त दुकानों के सेल्समेनों ने अपनी सहमति से कुसमी CHC में पहुंचकर कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया है. आपको बता दें कि सेल्समेन जो जनता के हितग्राहियों से सीधे जुड़े रहते हैं, सभी का जीवन सुरक्षित रहे, इसलिए अधिकारियों के से चर्चा के बाद सहमति से सेल्समैनों ने टीक लगवा लिया है.
सीधी : अधिकारियों की बैठक के बाद कुसमी में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार - सीधी में लोगों ने लगवाया टीका
बैठक के बाद कुसमी क्षेत्र के समस्त दुकानों के सेल्समेनों ने अपनी सहमति से कुसमी CHC में पहुंचकर कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया है. अधिकारियों के से चर्चा के बाद सहमति से सेल्समैनों ने टीक लगवा लिया है.
![सीधी : अधिकारियों की बैठक के बाद कुसमी में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार Sidhi covid vaccinations](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11943199-thumbnail-3x2-img.jpg)
सीधी में कोरोना टीकाकरण
सीधी में कोरोना टीकाकरण
MP UNLOCK: 1 जून से मिलेगी राहत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला मंत्री समूह के जिम्मे
एसडीएम कुसमी आरके सिन्हा ने बताया कि सभी को समझाते हुए संस्थानों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया है न की किसी प्रकार दंड के स्वरूप उन्हें लगवाने के लिए कहा गया है. यह एक सराहनीय पहल है, जिसको देखकर पूरे जिले में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भी इसकी चर्चा है।
Last Updated : May 29, 2021, 3:59 PM IST