मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sanjay Tiger Reserve: करंट लगाकर बाघिन का शिकार, शव को रेत में दबाया, जांच में जुटा वन अमला - villagers hunted tigress in sanjay tiger reserve

सीधी में ग्रामीणों ने बाघिन का शिकार कर शव को रेत में दफन कर दिया. शव मिलने के बाद 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है. वन अमला जांच में जुटा हुआ है.

villagers hunted tigress in sidhi
सीधी में ग्रामीणों ने बाघिन का किया शिकार

By

Published : Mar 12, 2023, 4:31 PM IST

सीधी। जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक बाघिन की फिर से मौत हुई है लेकिन यह मौत कोई साधारण मौत नहीं है इसमें उसकी करंट लगाकर हत्या की गई है. इतना ही नहीं करंट लगाकर हत्या करने के बाद उसके शव को करीब आधा किलोमीटर गोपद नदी में दफना दिया गया था. वन अमले की सूझबूझ और डाग स्क्वायड की मदद से बाघिन के शव को खोज निकाला गया है. साथ ही संदिग्ध 5 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

डॉग स्कॉट ने लगाया पता: सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के टमसार बफर जोन अंतर्गत ग्राम केरहिया का है जहां करंट लगने से बाघिन टी 32 की मौत हो गई है. यह पूरा मामला 9 मार्च का बताया जा रहा है. जब 9 मार्च से बाघिन t 32 का पता नहीं चला तो उसकी कॉलर आईडी को खोजा गया. जब डॉग स्क्वाड टीम की मदद ली गई तो उसकी कॉलर आईडी रेत में गड़ी हुई मिली और कुछ दूरी पर बाघिन के शव को रेत से भी बाहर निकाल लिया गया. साथ ही डॉग स्कॉट की मदद से 5 संदेहियो को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

सीधी में ग्रामीणों ने बाघिन का किया शिकार

Also Read: बाघों से जुड़ी अन्य खबरें

जांच में जुटा विभाग: मामले की गंभीरता को देखते हुए सीधी जिले के वन विभाग के सीसीएफ अमित दुबे एवं फील्ड डायरेक्टर सहित सभी वन अमला मौके पर पहुंच गया है एवं पोस्टमार्टम के लिए पन्ना जिले से डॉक्टरों की एक टीम को बुलाया गया है. एमपी में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ लगातार मौते भी हो रही हैं. ज्यादातर बाघ शिकारियों का शिकार हो रहे हैं. यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बाघों की हत्या करंट लगाकर की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details