सीधी (Sidhi News)।जिले के संजय टाइगर रिजर्व (Sanjay Tiger Reserve) में करंट लगने से बाघिन की मौत के बाद अभी तक उसका शव नहीं मिला है. टाइगर रिजर्व की टीम लगातार बाघिन के शव की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, बाघिन के शिकार के बाद शिकारियों ने शव को लापता कर दिया गया है. पूरा प्रशासनिक अमला बाघिन के अवशेष खोजने के लिए दिन-रात लगा हुआ है. हालांकि अभी तक सर्चिंग में महज बाघिन के कुछ बाल, खाल का छोटा टुकड़ा और कॉलर आईडी का जला हुआ हिस्सा मिला है. कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
ये है पूरा मामला
संजय टाइगर रिजर्व की एक युवा बाघिन T-30 (Tigress T-30), जो तकरीबन 3 से 4 साल के बीच थी. उसे कुछ दिनों के लिए बांधवगढ़ में शिफ्ट किया गया था. जहां से उसे 1 जून 2020 को वापस सीधी लाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बाघिन को हाईटेंशन करंट के बिछाए गए तार में फंसा कर शिकारियों ने मौत के घाट उतार दिया (Tigress Died Due to Electrocution). इस बाघिन की लोकेशन संजय टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को 5 नवंबर से नहीं मिल पा रही थी.