सीधी। जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव में चोरों ने मंदिर से अष्टधातु की राम और सीता की मूर्तियों को चोरी किया है. इसकी सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी पुलिस अमले सहित घटनास्थल पर पहुंचे. बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गी है. आपको बता दें कि जिले में बीते 3 साल में 7 जगहों से मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं. हाल ही में बीते साल के अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में हनुमान जी की दो मूर्तियों को खंडित एवं चोरी करने का मामला सामने आया था.
मूर्ति की कीमत 5 लाख: मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ी गांव में अष्टधातु की जो मूर्तियां चोरी हुई हैं, उनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, इसकी सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी अंजूलता पटले एवं थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक अशोक पांडेय अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की बारीकी से जांच करने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिंग एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके.