सीधी।वोटिंग से एक दिन पहले रात में सीधी में कांग्रेस व बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हुआ. यहां भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. धारा 144 प्रशासन ने लगाई जरूर थी लेकिन दोनों ही पार्टियों ने जमकर इसकी धज्जियां उड़ाईं. वहीं भाजपा प्रत्याशी सीधी सांसद रीती पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह को शराब माफिया कहा तो वहीं ज्ञान सिंह ने सीधी सांसद के ऊपर पैसे और रुपए बांटने का आरोप लगाया.
देर रात तक चला बवाल :दरअसल, यह पूरा मामला गुरुवार देर रात करीब 11 बजे का है. जहां 11 से लेकर 5 बजे सुबह तक हंगामा चलता रहा. सीधी विधानसभा क्षेत्र के रीती पाठक के आवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह अपने समर्थकों के साथ सीधी सांसद रीती पाठक के आवास के बाहर पहुंचे. आरोप है कि उनके ऊपर हमला किया गया. हालांकि वह बाल-बाल बचे. वहीं इसकी शिकायत शुक्रवार लगभग सुबह 4 बजे थाना प्रभारी कोतवाली पहुंचकर की गई. लेकिन कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई.