मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में भूख प्यास से तड़प रही थी सैकड़ों गाय, शिवसेना ने बाड़े से आजाद कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

सीधी के गोपद बनास तहसील के जोगीपुर गांव में भूख प्यास से तड़प रही बाड़े में कैद करीब 50 गायों को स्थानीय नेताओं और पुलिस प्रशासन ने छुड़ाया. (Sidhi News) गांव के लोगों ने गायों से फसल को बचाने के लिए बाड़े में कैद किया था लेकिन उनके भोजन पानी की व्यवस्था नहीं की थी. ग्रामीणों ने पंचायत द्वारा बाड़े का निर्माण कराने की मांग की है.

freed hungry cow from shed in sidhi
सीधी में भूख-प्यास से तड़प रही गायों को कैद से किया गया मुक्त

By

Published : Dec 11, 2022, 3:58 PM IST

सीधी। गोपद बनास तहसील के जोगीपुर पंचायत में तीन दिनों से भूख प्यास से तड़प रही करीब 50 गायों को आजाद कराया गया. (Sidhi News) गायों को बाउंड्री के अंदर कैद कर दिया गया था. जिसकी जानकारी मिलते ही शिवसेना जिलाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया और मौके पर पहुंचकर गायों को बाड़े से आजाद किया. मामले को लेकर शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी मिली थी कि गोपद बनास तहसील में NH39 के पास जोगीपुर गांव में एक बाउंड्री के अंदर करीब 50 की संख्या में बेजुबान गायों को क्रूरता पूर्वक 3 दिनों से ताला बंद करके बंदिश बना दिया गया था. जहां भूख प्यास से यह पशु तड़प रहे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर शिवसेना नेता ने सीधी एसपी से बात की. पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़कर गौवंशों को मुक्त कराया. जिसके बाद प्यास से तड़प रही गायों को पानी पिलाया गया.

सीधी में भूख-प्यास से तड़प रही गायों को कैद से किया गया मुक्त

ग्वालियर में गाय बांधने पर घमासान, पड़ोसियों में हुआ जमकर विवाद, बंदूकें भी निकलीं

आंदोलन की चेतावनी: वहीं विवेक पांडे ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान यह नहीं है. जिस प्रकार से इन बेजुबानों के साथ दरिंदगी कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई. हर पंचायत में सरपंच द्वारा अगर बाड़े का निर्माण किया जाए तो सुरक्षित पूर्वक यह पशु खेत को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. साथ ही बाड़े में सुरक्षित पूर्वक ग्रामीण जनों एवं सरपंच के सहयोग से पानी एवं पेट भरण कर सकते हैं. उन्होने गायों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details