मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी सांसद रीति पाठक ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल - पीपीई किट में सांसद

सीधी जिला अस्पताल में बने कोविड सेंटर का सांसद रीति पाठक ने दौरा किया और मरीजों का हाल जाना. इस दौरान सांसद ने अफसरों को जरुरी निर्देश दिए.

सांसद रीति पाठक ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण
सांसद रीति पाठक ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण

By

Published : May 28, 2021, 3:35 PM IST

सीधी। जिले की सांसद रीति पाठक ने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बता दें कि सीधी से लोकसभा सांसद रीति पाठक ने जिला अस्पताल में बने कोरोना सेंटर का कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जायजा लिया.इस दौरान उन्होने पीपीई किट पहनी और निरीक्षण किया. रीति पीठक ने मरीजों से रूबरू होकर संबंधित डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

सांसद ने जाना मरीजों का हाल
सांसद को अपने बीच पाकर मरीज हुए खुश


कोरोना पीड़ित मरीज सांसद रीति पाठक को अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आए. सांसद पाठक ने लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि आपका स्वास्थ्य हमारी प्रमुख प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस काम में 24 घंटे लगे हुए हैं. वहीं इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एस बी खरे, डॉ. आई के गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, मौजूद रहे.

दमोह: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया दौरा, बनाए जाएंगे नए कोविड सेंटर

कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए कोविड-19 सेंटर में लोगों से मिलने और लोगों का हाल जानने पहुंची सांसद रीती पाठक की मरीजों ने तारीफ की. लोग उनकी सराहनीय पहल को सकारात्मक नजरिये से देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details