सीधी। सीधी के देवनार नाले के पास सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है, जहां पर एक ट्रक व सांची दूध का एक वाहन आमने-सामने टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सांची दूध का टैंकर सड़क पर ही रह गया व आगे वाला हिस्सा नदी में जा समाया. जिसकी वजह से ड्राइवर की मौत हो गई तथा साथ में बैठा एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी भेजा गया है.
सीधी: ट्रक व डेयरी वाहन की जोरदार भिड़ंत, भीषण सड़क हादसे में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल - सड़क हादसे में एक की मौत एक गंभीर घायल
मध्य प्रदेश के सीधी में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक ग्राम बढ़ाऊरा का रहने वाला था, घायल की पहचान अभी नहीं हो पाई है. हादसा आमने-सामने की टक्कर से हुआ, जिसमें टैंकर का अगला हिस्सा निकलकर नदी में समा गया.
हादसे में ड्राइवर की मौत: सीधी से रीवा की तरफ जा रहे सांची दूध के वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में ड्राइवर सुनील कुमार बुधवा, उम्र 25 वर्ष पिता छोटेलाल जो कि ग्राम बढ़ाऊरा का रहने वाला था, उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. अचेत अवस्था में होने के कारण घायल व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची सीधी की सेमरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
VIDEO: गायों से भरे ट्रक में लगी आग, 12 से ज्यादा गायों की जलकर मौत, सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन