सीधी।जिले से खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में ग्राम भितरी में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक आ पहुंची. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लात-घूसे के साथ ही तलवार और फरसे से हमला कर दिया. इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज रामपुर नैकिन अस्पताल में चल रहा है.
पानी भरने को लेकर हुआ विवाद:मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भितरी के वार्ड नंबर 1 के रहने वाले साकेत परिवार आपस में हैंडपंप में पानी भरने को लेकर भिड़ गए और झगड़ा करने लगे. जुबान से शुरू हुई विवाद लात-घूसे और तलवार पर आकर रूकी. इस घटना में दोनों पक्ष से 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें रामपुर नैकिन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इनमें से 1 व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसे रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.