मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में कलेक्टर की ईटीवी भारत के जरिए अपील, कहा- गाइडलाइन का पालन जरूर करें - sidhi Collector appeals through ETV bharat

सीधी में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने सुरक्षा के लिहाज से लोगों से ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.

collector Ravindra Kumar Choudhary
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी

By

Published : Sep 27, 2020, 12:54 PM IST

सीधी। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है. सीधी में अनलॉक होने के बाद लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके लोगों में कोरोना का खौफ नहीं है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने जनता से ईटीवी भारत के जरिए अपील की है.

ईटीवी भारत के माध्यम से कलेक्टर की अपील

कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा है कि लोग मास्क जरूर लगाएं, सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें, बाजारों में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए और जिला प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन दी जा रही है उसका सभी पालन करें. इसके अलावा दुकानदारों व व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई बगैर मास्क लगाए दुकान में सामान लेने आता है तो उसे सामान ना दिया जाए, साथ ही अगली बार मास्क लगाकर घर से निकलने की सलाह दी जाए.

जिले में बीते रोज कोरोना संक्रमण के 26 मामले सामने आए, लेकिन इन सबके बावजूद लोग बाजारों में बेखौफ हो कर घूम रहे हैं, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुलेआम उड़ा रहे हैं. जिले में 693 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि अब तक 521 लोगों को स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. अभी एक्टिव केस 169 हैं. शहर में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने से वायरस का खतरा और बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को भी प्रशासन का इस महामारी को हराने में साथ देने की जरूरत है, तभी इस जंग को देश जीत पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details