सीधी।मध्य प्रदेश के सीधी में लगातारफूड पॉइजनिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जहां जहरीला पदार्थ खाने से 8 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए. बच्चों को लगातार उल्टियों की शिकायत हुई. जिसके बाद बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सीधी जिले के प्राथमिक पाठशाला भीतरी में उसे वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब अचानक बच्चे उल्टी करने लगे.
बच्चों ने खाया जहरीला पदार्थ: जानकारी मिलते ही आनन फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए रामपुर नैकिन के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, ग्रामीण मुकेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि ''यह घटना गुरुवार की बताई गई है. गुरुवार को स्कूल में पढ़ाई के दौरान बच्चों ने कुछ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. जिसकी वजह से बच्चों की तबीयत खराब होती चली गई.''